Anand Bhatia Mathura Wale's Diary

Anand Bhatia Mathura Wale's Diary

Open diary

Anand Bhatia Mathura Wale

31 years old, Male, Jamnagar

Diary Entries (14)

Jul 24th, 2013 00:05 AM

हमारा छोरा कितना भी बुरा हो, घर में जान ले लेंगे पर पडोसी उस पर हाथ तो क्या ऊंगली नहीं उठा सकते, पर इसके उलट हमारे कुछ महानुभाव सांसदों ने ओबामा से मोदी को वीसा ना देने की गुहार लगाई है, .. ऐसे बददिमाग लोग हमारी नुमाइंदिगी कर रहे है.. खुदा जाने क्या होगा इस मुल्क का ..?

Jul 22th, 2013 10:22 PM

D Day (4****) : James Bond 007 से लेकर Mission Impossible तक ख़ुफ़िया मिशनों पर पश्चिम में आये दिन फिल्मे बनती है पर मुम्बैया सिनेमा में ऐसी फिल्मों में भी प्यार मोहब्बत .. गाना बजाना .. कॉमेडी.. सब भर दिया जाता है कुल मिलाकर जासूसी छोड़ बाकि सब कुछ होता है .. पर इस लिहाज से D Day की तारीफ करनी होगी, फिल्म के अंत के 10 min को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्म हर लिहाज़ से काबिले तारीफ है .. कहानी शुरू से आखिर तक आपको बांधे रखती है बस आखिर में Most Wanted के मुंह से ज्ञान की बातें थोड़ी बदहजमी कर गयी .. जहां तक निर्देशन का सवाल है तो निखिल ने अपना काम बखूबी किया फिल्म के कैनवास को पाकिस्तानी रंग देने के लिए हर छोटी बड़ी बारीकी का उन्होंने ध्यान रखा .. अदाकारी की बात करें तो इस मामले में इरफान खान का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता .. वे इस दौर के बेहतरीन कलाकारों में से एक है .. हुमा कुरैशी ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से जाहिर कर दिया था की उनमें असीम संभावनाए है और यहाँ भी वे अपनी अदाकारी से निराश नहीं करती .. अर्जुन रामपाल का चेहरा सपाट है और अदाकारी भी .. फेहरिस्त यही खत्म नहीं होती अभी फिल्म के मुख्य किरदार से तो आपका परिचय कराना बाकी है हमारे Don साहब ..ऋषि कपूर .. पिछला कुछ वक़्त कपूर खानदान के लिए बेहद अच्छा जा रहा है जहां मियाँ रणबीर रोज नयी बुलंदिया छु रहे है वही ऋषि कपूर के करियर का लगभग बुझ चूका दीया भी अचानक से जल उठा है फिल्म में उन्हें अदाकारी का मौका कम मिला पर जितना भी मिला उसमें वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते है ... फिल्म का संगीत मैं घर तक आंते-आते तक भूल गया शायद याद रखने लायक कुछ नहीं था ... कुल मिलाकर ये फिल्म नहीं हर हिन्दुस्तानी का सपना है की पाकिस्तानी हुकूमत की गोद में बैठे उस मरदूद को हिन्दुस्तान लाकर हलाक किया जाए .. अब देर किस बात की जाइये और देख आइये .. for more updates plz like my fb page Anand Bhatia Mathura Wale

Jul 22th, 2013 10:21 PM

News चैनल वाले जश्न मना रहे है दिल्ली पुलिस ने दाउद की आवाज़ रिकॉर्ड कर ली .. कह रहे है की "भाई" पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है ... गधे कहीं के ..

Jul 20th, 2013 11:03 PM

भारत चीन सीमा पर बढ़ते तनाव से भारतीयों का खून खौला हुआ है हर कोई सरकार की कूटनीतिक समझ और राजनैतिक इच्छाशक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है कोई भी अपने राष्ट्र को सर झुकाए नहीं देखना चाहता, हर कोई चाहता है की सरकार ड्रैगन की इस गुस्ताखियों का मुंहतोड़ जवाब दे, पर क्या वाकई चीन का उद्देश्य सीमा पर तनाव बढ़ा कर भारत को सिर्फ परेशान करना है ? .. चलिए देखते है ...
भारत और चीन पडोसी ही नहीं बल्कि आगे बढ़ने की रेस में भाग रहे दो प्रतिद्वंदी हैं अब चीन के द्रष्टिकोण से देखा जाए तो भारतीय अर्थतंत्र की मजबुती उसके लिए सामरिक तथा आर्थिक मोर्चे पर घातक है, इसलिए चीन ने छदम युद्ध की नीति अपनाई .. वह भारत से लगती अपनी सीमा पर छुट-पुट घटनाओं के जरिये तनाव बनाए हुए है इस तरह की बढती घटनाओं का असर यह होगा की भारत सरकार पर चीन को जवाब देने का चौतरफ़ा दबाव बनेगा, बॉर्डर पर रेल रोड जैसे आधारभूत ढांचों के लिए सरकार को बजट में ज्यादा पैसा आवंटित करना होगा, सेनाओं को आधुनिक बनाने के लिए महंगे विदेशी हथियारों का आयत करना होगा जिसके लिए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च होगी .. जिससे रुपया और कमजोर होगा .. अर्थव्यवस्था और कमजोर ... चीन के बनाए इस भंवरजाल में हम इस तरह फंस जायेंगे जिस से कुछ ही सालों में भारतीय अर्थतंत्र खोखला हो जायेगा .. और चीन बिना कुछ करे हमसे बहुत आगे निकल जायेगा ..
यहाँ यह कहने की कोशिश नहीं की जा रही की हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाना चाहिए, हमे पूर्ण सजग रहना होगा पर साथ ही सरकार को अर्थव्यवस्था की मजबुती के लिए निर्यात को बढ़ाना होगा .. जिसके लिए हर क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के विकास पर जोर देना आवश्यक है ..
वर्ना वो दिन दूर नहीं जब एक किलो आलू लेने के लिए भी हमे थैला भरकर रूपये ले जाने होंगे ... for more updates plz like Anand Bhatia Mathura Wale

Jul 19th, 2013 08:31 AM

कल 90% न्यूज़ चैनल वाले गुजरात के स्कूलों में मिड डे मील की क्वालिटी जांचते नज़र आयेंगे ..

Jul 19th, 2013 08:30 AM

लालू सत्ता के सपने देख रहे है, बीजेपी चैन की सांस ले रही है, कांग्रेसियों ने अपना मुंह सिल रखा है .. नितीश लापता हैं, शिक्षा मंत्री साजिश की बू सूंघने में लगे है .. मनमोहन, सोनिया, राहुल, नरेन्द्र मोदी, आडवाणी ..... ssssshhhhhhhhhh chupppppppp कोई कुछ नहीं बोलेगा ..............

Jul 17th, 2013 10:54 PM

Mid Day Death Scheme
हर कोई कहता है की की ये मासूम देश का भविष्य है भविष्य मर रहा था वो देखते रहे इसलिए नहीं क्योंकि जिस खाने को उनके स्कूल आने की वजह बनाना था उसी वजह ने उन्हें सफ़ेद चादर के बीच लिपटा दिया इसलिए नहीं की जिस खाने को उनकी रगो में उर्जा बनकर बहना था उसने उनकी रगो में जहर घोल दिया बल्कि इसलिए क्योंकि ऐसे हज़ारों गाँव में दवाओं और अस्पतालों के लिए सरकारी खजाने से निकली रकम में मंत्री से लेकर संत्री तक ने अपने अपने बच्चों के लिए हिस्सा निकाल लिया और इसलिए सेकड़ों इंसानों के गाँव में उस एक पलंग वाले दवाखाने में जरुरत के वक़्त एक भी दवा ना मिली और जमीन पर पड़े वो मासूम कब लाशों में तब्दील हो गए इसका एहसास शायद सीना चीर कर रो रहे उनके माँ बापों को भी ना हुआ होगा ...

Jul 15th, 2013 12:22 AM

देख मुझे हर बार तू अपनी नज़र मोड़ जाती है,
पर हम भी वो लहर है, साहिल से टकरा जो असर छोड़ जाती है ..

Jul 15th, 2013 12:19 AM

कुछ सालों बाद शायद एक फिल्म बने "मार धोनी मार" ..

Jul 15th, 2013 12:17 AM

रुपया गिर रहा है पर इंसान उस से कहीं ज्यादा ..

Jul 15th, 2013 12:16 AM

चाँद को नदारद देख, हम सितारों से दिल लगा बैठे,
भूल एक पल की थी, हर पल के लिए उसे गवां बैठे ..

Jul 12th, 2013 10:41 PM

इस दुनिया में हर जंग इसलिए लड़ी गयी क्योंकि हर बार किसी एक बेवकूफ की महत्वाकांक्षाओं ने अपनी सीमाओं का उलंघन किया .. ‪

Jul 12th, 2013 10:40 PM

पहले एक वक़्त था जब लड़की की किताबों में लड़के की चिट्ठी मिल जाए तो घर में बवाल और मोहल्ले में सवाल खड़े हो जाते थे .. आजकल उनके पास ‪#‎Whatsapp‬ है ...

Jul 12th, 2013 10:39 PM

प्राण साहब जाते-जाते Narendra Modi को बचा गए ..






Create Diary   |   Go Back

Own a diary. Keep note of what is going on in your life. It would be amazing to look at it few years down the line. Or, you can have a diary of your imagination. A life you want to live. Note down what your character will be doing each day. Live a different life. You can keep it personal. Create one now. You'll love this concept. Login to create new.



WriterBabu is a free online social network for people who want to express themselves freely, and grow with the help of unbiased feedback. One can share short stories, poems, articles, diaries and books on WriterBabu.

keep writing ... writing is fun ...

More From WriterBabu: