वह बहुत खुश था . हो भी क्यों ना , उसका प्यार उसे मिला था,पहला प्यार, सच्चा वाला • 6 साल से इन्तजार कर रहा था , इजहार न कर पाने का अफसोस करते हुए • ना जाने कितनी दुआए मानी, कितनी प्रार्थनाएं की,पर सब बेकार • जब नाउम्मीदी उम्मीद का चिराग़ बुझाने वाली थी ,तभी नामालूम कौन सी दुआ कबूल हो गई , और वो उसकी जिंदगी मे वापस आ गई •वो बहुत खुश था • उसने सुना था,'' सच्चा प्यार खुशनसीब को ही मिलता है"• वो खुद को खुशनसीब समझने लगा था• वो दोनों पास नहीं थे, हजारों मील दूर थे,एक दूसरे से • बस बातें होती थी,दीदार ना होता था •फिर भी। वो बहुत खुश था •सारा दिन whatsapp,Facebook ,call में ही जाता था•
कुछ महीने ऐसे ही बीते , valentine day आने वाला था • पहला valentine day, अपनी valentine के साथ • • सारे valentine week मे ,वो बहुत ज्यादा खुश था • उसने ढेर सारी planning की थी, gifts भी लिए थे,हर दिन के लिए,जब मिले,तब देने के लिए • कितना खुश था वो !!!
आज 14 feb है,valentine day , पर कोई msg नही आया,कोई call नहीं, उसने call भी लगाया,पर कोई respons ,नहीं • " सब ठीक तो है ???" सारा दिन यही सोच सोच के बैचैन रहा • ''फोन try करते करते उसकी उंगलीयां थक गयी थी • शाम होने को थी, मायूसियत मुंह चिढा रही थी . तभी उसके फोन की आवाज ने उसका चेहरा खिला दिया था •Message था, उसके प्यार का • उसने कांपते हाथों से button दबाया ,"मुझे माफ कर देना, मैं किसी और से प्यार करती हूँ • वो मेरा पहला प्यार है, मै उसे अब और धोखा नहीं दे सकती , मुझे कोई Call or message मत करना " उसने आँखे बंद कर ली,उसकी खुशी उसकी आँखों से निकल कर ना जाने कहाँ जा रही थीं•उसका पहला प्यार,उसके प्यार के पहले प्यार से हार गया था ••••

Sign In to know Author