दुनिया के असली चेहरे को थोडा सा पहचान के रख
वरना धोखा खा जायेगा मेरी बातेँ मान के रख
जंग जीतनी है प्यारे तो एक शर्त है तैयारी
तीरोँ को पैना कर ले तू और कमानेँ तान के रख
मेहनत की रोटी अच्छी है मक्कारी की मेवा से
कुफ़्र, बुराई से तौबा कर पाँव तले ईमान के रख
इसकी चौखट उसकी चौखट कहाँ कहाँ सर रक्खेगा
अपनी इज्जत अपनी पगडी कदमोँ मेँ भगवान के रख
काबा काशी सब अन्दर है बाहर कहाँ भटकता है
वो तेरे दिल मेँ रहता है इतना सा सच जान के रख
- शिव
                                    Tags:
                                        
                                
                                                    
                        
                            
                                                            
                            
                                
                                                Sign In
                                            
                                            to know Author                                
                                    - SHIV DIXIT                                
                            
                            
                        
                    Comments (2 so far )
VISITING FACULTY
                                    amazing ...
                                    March 20th, 2016
                                    Author
                                    Thanks !!!
                                    April 7th, 2016
                                    
