एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !! 
रात शुरू तो बात शुरू 
'फेसबूक' और 'गूगल' साथ शुरू 
फिर 'मेल' शुरू और खेल शुरू 
भूले बिसरे जज़्बात शुरू ! 
टिपटिप टकटक 'चैट' पे बातें 
सरगोशी से 'फ्लैट' पे बातें 
क्या खाया तुम कहाँ थे दिन भर 
बेतुकी 'दिस दैट' की बातें ! 
रेत खेत माझी की बातें 
'फ्यूचर' और 'माज़ी' की बातें 
नग्में, सोहरे, क्लासिक, लोरी 
'अम्मी' और 'माँ जी' की बातें ! 
बैठ के बातें; सो के बातें 
हंस के बातें; रो के बातें 
सरपट सरपट दौडी बातें 
क्यों रोके क्यों रोके बातें ? 
बात बहारें; बात फुहारें 
बात बुलाएं; बात पुकारें 
बात में शबनम; बात में खुशबू 
बात रुलाएं; बात दुलारें ! 
बात में सावन; बात में बरखा 
आओ बात को बादल कर दें 
एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !! 
तीखी खट्टी इमली जैसी 
चार सौ चालीस बिजली जैसी 
रंग बिरंगी फुदक रही है 
देखो बातें तितली जैसी ! 
घंटी की टनटन सी बातें 
चूडी की खनखन सी बातें 
धकधकधकधक धकधकधकधक 
है चलती धड़कन सी बातें ! 
लैला मजनू हीर की बातें 
गालिब फैज़-ओ-मीर की बातें 
कुछ छोटे किस्से 'ऑफिस' के 
कुछ फूटी तकदीर की बातें ! 
जेवर वाली; तेवर वाली 
शक्कर मिसरी घेवर वाली 
चुटकी लेती अल्हड़ बातें 
मानों भाभी देवर वाली ! 
कुछ उजली कुछ काली बातें 
लगती मीठी गाली बातें 
चाँद सड़क से डांट रहा है 
'बातें बातें खाली बातें' ! 
कान पकड़ लें चाँद का आओ 
तारों में हम हलचल कर दें 
एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !! 
शाम की बातें; जाम की बातें 
शहर में बढ़ते दाम की बातें 
थोड़ी काली मिर्च छिड़क कर 
उस काफिर गुमनाम की बातें ! 
भारत और जापान की बातें 
'क्या होगा अंजाम' की बातें 
हौले से वो आहें भर के 
उस शायर बदनाम की बातें ! 
धुंधली सी कोई शाम की बातें 
ढेरों ऐश-ओ-आराम की बातें 
धूप से आकर पानी क्यों पी ? 
खांसी सरदर्द जुकाम की बातें ! 
महुआ, सरसों, आम की बातें 
'बॉलीवुड' 'खैय्याम' की बातें 
बगिया, जामुन, 'सिस्टम', रिश्ते 
और कुछ कुछ फिर काम की बातें ! 
राधा, मीरा, श्याम की बातें 
मिथिला, सीता राम की बातें 
इस बक बक में तीरथ; इन 
बातों में चारों धाम की बातें ! 
बात को दिल्ली; बात को टोक्यो 
बात को इस गंगाजल कर दें 
एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !! 
कपड़े, शौपिंग, खर्च की बातें 
फेसबूक, गूगल सर्च की बातें 
चुगली, शिकवा, तंज़-ओ-नखरे 
मैखाने और चर्च की बातें ! 
गहरी बातें, सस्ती बातें 
चूर नशे में मस्ती बातें 
इठलाती शर्माती पगली 
गौर से देखो; हंसती बातें ! 
सूनापन, आकाश की बातें 
चलती जाए काश के बातें 
बकबकबकबक बकबकबकबक 
बक झक और बकवास की बातें ! 
'ह्यूमर' कुछ जज़्बात की बातें 
जज़्बात से निकली बात की बातें 
दिल से बातें; दिल की बातें 
दिन की बातें; रात की बातें ! 
अब इन सौतन रातों का क्या 
और इन रिश्ते नातों का क्या 
छोड़ो बेकार की बातों को 
बातें हैं; इन बातों का क्या !!! 
पर बची खुची इन बातों से ही 
अजड़ अमर ये कुछ पल कर दें 
एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !! 
एक हम पागल एक तुम पागल 
आओ रात को पागल कर दें !!
Comments (7 so far )
हमको जच गयी आपकी बातें
आज वो दिल के कितने करीब हो गठ!
पता à¤à¥€ ना चला, कब, कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ और कैसे,
हम अचानक इतने खà¥à¤¶à¤¨à¤¸à¥€à¤¬ हो गठ!!


