तुम गले में इस तरह बाहें न डालो
मचलती आरजुओं को ज़रा सा तो संभालो 
आये हो ज़माने से छुपते छुपाते 
ज़रा साँसें संभालो और ये दामन संभालो 
-’मुसाफ़िर’
                                    Tags:
                                        
                                
                                                    
                        
                    
तुम गले में इस तरह बाहें न डालो
मचलती आरजुओं को ज़रा सा तो संभालो 
आये हो ज़माने से छुपते छुपाते 
ज़रा साँसें संभालो और ये दामन संभालो 
-’मुसाफ़िर’
हर शेर मेहफिल की बस जान बन जाती है,
तू है तो है रोशन हर जरà¥à¤°à¤¾ यहाठका,
बिन तेरे ये मेहफिल सूनी नजर आती है।"