घर की बहु यदि अमीर खानदान की हो तो उसकी बात अलग ही होती है। घर का काम करे या ना भी करे, उसके सामने कोई आवाज़ ऊंची नहीं करता। हर मामले में उसका मशवरा मायने रखता है। उसकी पसंद नापसंद की अनदेखी नहीं की जाती। कुल मिलाकर बच्ची के ठाठ रहते है।
यही हाल हमारे चाचा नेहरू का भी है। मुल्क के लिए उनके किसी महत्वपूर्ण योगदान को मैं आज भी इतिहास के पन्नों में तलाश रहा हूँ। ओह हाँ कश्मीर मुद्दे को UN में ले जाने वाले उनके अभूतपूर्व निर्णय को मैं कैसे भूल सकता हूँ। ऊपर से उनके हिंदी चीनी भाई भाई वाले गाने की lyrics तो बिलकुल भी नहीं भुलाई जा सकती। कुल मिलाकर योगदान छोड़िये, चाचाजी ने तो इतिहास लिखा है। चलिए आज उनका bday है, इसलिए इस मसले पर फिर कभी बात करेंगे।
Happy Bday चाचा जी
for more updates please like Diary of an Indian

Sign In to know Author