सबसे तेज कौन ?"

4 लोग इंटरव्यू के लिए बॉस के सामने बैठे थे.
" सबसे तेज क्या चीज़ है ?? आप बताइए." पहले व्यक्ति ओर इशारा करते हुए बॉस ने पूछा.
" मैं समझता हूँ, 'विचार' आपके मन में आया आप अमेरिका पहुँच गए. बस आपके मन में आना चाहिए." पहले ने उत्तर दिया.
" बहुत बढ़िया" अब आप बताइए" बॉस ने दूसरे की ओर इशारा किया.
" हम्म्म्मम्म्म्मम्म, आँख झपकाना" दूसरे व्यक्ति ने उत्तर दिया," यह इतनी जल्दी और तेजी से होती है कि आपको पता भी नहीं लग पाता कि कब झपक गयी."
" सुभान अल्लाह, क्या बात है?" बॉस ने कहा. "आप कुछ रोशनी डालेंगे इस विषय में?" अब इशारा तीसरे कि ओर था.
" सर कभी आप मेरे घर आईये, जब आप घर से निकलेंगे, तो बरामदे में एक बिजली का स्विच है, आपने स्विच दबाया, पलक झपकते ही चारों ओर रोशनी. मुझे लगता है बिजली सबसे तेज है." तीसरे का उत्तर था.
बॉस उसके बोलने से इतना प्रभावित हुआ कि उसे लगा कि यह वही व्यक्ति है, जिसकी उसे तलाश थी. लेकिन चौथा भी बैठा था तो अब उसने उस से भी पूछ लेना मुनासिब समझा.
चौथा व्यक्ति बोला, " पिछले सभी तीनों उत्तर सुनने के बाद मुझे लगता है कि सबसे तेज चीज़ डायरिया है."
" क्या? डायरिया ?" बॉस इस उत्तर से हैरान था.
" सर, मैं बता रहा हूँ. एक दिन मेरा पेट खराब था, मैं टॉयलेट कि ओर भागा. इस से पहले कि मैं विचार करता, आंखें झपकाता और लाइट का स्विच दबाता, मेरी पैंट खराब हो चुकी थी."
जैसा कि आप भी अनुमान लगा रहे हैं उसे नौकरी के लिए चुन लिया गया.

Sign In to know Author