Today i felt ,that a time has come to say finally good bye to our friends with whom i spent most memorable moments of my life.....The college life.....The feeling of going away is just killing me.the pain is unbearable.When your love gets away...you can bear the pain..because you have a lots of friends to offer you their shoulder to cry on.And at the same time not being able to check their temptation to crack a silly joke over your dripping nose and warning not to wipe on their shoulder.I was just remembering those precious moments and just saying to myself "how can such a golden period be over so soon, i haven't enjoyed enough.I want more.........oh nooooo..."
The pain of us being seperated increasing day by day as the deadline comes near.Hope ,we all be there in each others heart till our whole life......................


वो दोस्ती की अनमोल खुशियाँ
वो खुशियाँ भी अब दूर होने को हैं
मैं और मेरे दोस्तों की ये छोटी सी दुनिया
हमारी ये दुनिया भी अब खोने को है

मिले थे अनजान ,कई बात दिल में दबाये
और मुस्कुरा कर,लड़ -झगड़ कर ,नया रिश्ता बनाए
अब ये रिश्ते ,ये खुशियाँ भी दूर होने को है
बीते पलों को याद करती ये आँखें भी नम होने को है

याद है वो बर्थडे -बम्प्स,और फिर केक की होली
और फिर ट्रीट पर जाकर वो हसी -ठिठोली
वो एक थाली में खाना खाना
रात भर गप्पें मारना और मैग्गी बनाना
फिर सुबह क्लास में एब्सेंट होना
या फिर सबकी प्रॉक्सी मारना
और या फिर एक दुसरे का मज़ाक बनाना
ये मंज़र ये एहसास अब खोने को है
येही यादें को नैनो में समाए ,
अब अपने सपनो में खोने को हैं
वो रात भर जाग कर फिल्मे देखना
और फिर सुबह की क्लास में सोना
फिर कैंटीन में जाकर समोसा खाकर
छुट्टी होने पर वो धूम मचाना
अब ये वक़्त भी पूरा होने को है
अब इन यादों को याद कर के
मेरा ये पागल दिल रोने को है
किसी समय गर जम गई महफ़िल
तो वो दीवानगी की बहती बयार
और "जादुई क्षणों" के आगोश में
वो दिल का दर्द और आसुओं की धार
और फिर अगली सुबह का वो "सफाई अभियान "
और नहाने को बाथरूम में लम्बी कतार
अब ये सब भी दूर होने को है
अब बस यादों के सहारे
अपनी ये ज़िन्दगी जीने को है
झूठी उम्मीद की वापस मिले ये दुनिया
ये उम्मीद आखों में लिए अब नींद के आगोश में खोने को है

Sign In to know Author