एक और खत उसके नाम

प्रियेषी ,

ये खत है मगर इसको खत मत समझना ॥जो समझना मगर कभी गैर मत समझना , बहुत कुछ है कहना, तुमको बहुत कुछ है सुनना, हो सके तो तुम भी कुछ कह देना, जबरदस्ती मत समझना , पर एक बात बोलूँ ये खत है मगर इसको खत मत समझना॥

तुमको नहीं पता तुमसे कितनी बातेँ करनी होती है, पर क्या करुँ तुम चाँद सी हो , खूबसूरती मेँ भी और दूरी मेँ भी॥ पता है जब भी तुम से बात करनी होती है ना , मैँ छत पे चला जाता हूँ , सोँचता हूँ तुमसे नजदीकी बढ जाएगी और तुम शायद ओ सुन सको जो तुम आज तक समझ नहीं सकी

मैँ बोलता रहता हूँ पागलोँ की तरह , एक बार तो तुम शर्मा भी गई थी और बादलोँ की आङ मेँ छुप भी गई थी॥तारोँ को तुम समझा लो हाँ , जब भी देखता हूँ तुम्हारी तरफ, गुस्से से टिमटिमाने लगते हैँ॥

अच्छा सुनोँ, कल अमावस है, ख्याल रखना अपना
कल मैँ फिर आउँगा , बेचैन मत होना गर ना दिखूँ तो

रात काली होगी और थोडा मै भी हूँ
हाँ और एक बात ये खत है मगर इसको खत मत समझना

शायद तुम्हारा
धैर्यकाँत

Sign In to know Author